



जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता:17 वर्षीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में पामगढ़ की टीम बनी प्रथम विजेता
पामगढ़। जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लाक के अंतर्गत की 17 वर्षीय बालिका टीम ने चल रही जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता वर्ग में समापन समारोह के सान्निध्य में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच पामगढ़ ब्लाक एवं अकलतरा ब्लाक के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में पामगढ़ ब्लाक ने अकलतरा ब्लाक को हराकर खिताब अपने नाम किया।कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पामगढ़ से बालिका वर्ग से कु. तनिशा कश्यप, अहिल्या, आरती, निशा ,रेखा, निशा गोंड़ एवं दूसरे स्थान पर अकलतरा की टीम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि मंजु सिह , जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेमलाल पाण्डेय , कुंजाकिशोर प्राचार्य ज्योति सक्सेना , एवं पिटी अधिकारी समेत खेल प्रेमी व कई ग्रामीण मौजूद थे। कुंजाकिशोर ने बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया व खिलाड़ी एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया पामगढ़ ब्लाक डोंगकोहरौद के बालक वर्ग ने द्वितीय स्थान अपने नाम किया जिसमे
डिकेश , राज , विकास, टिंकू यादव , सुजल श्रीवास , चंद्र शेखर , और प्रमुख रूप से ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी शामिल रहे हैं l गांव के कोच योगेश्वर साहू, रविशंकर कौशिक शामिल रहे ।
