विधानसभा आम निर्वाचन 2023: डाकमत पत्र जारी किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित
जांजगीर-चांपा 11 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में प्रथम पाली में शासकीय इन्द्रजीत महाविद्यालय अकलतरा में अकलतरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अकलतरा एवं बलौदा विकासखण्ड के बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को तथा द्वितीय पाली में जांजगीर के जिला ऑडिटोरियम हॉल में जांजगीर चांपा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों के लिए अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इसके साथ ही दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (रा०) जांजगीर चांपा, नीरनिधि नंदेहा, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) चांपा, वहीदुर्रहमान, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट एवं उप संचालक पायल पाण्डेय, डॉ० चन्द्रकांत राठौर एवं डॉ० आर०के० पटेल उपस्थित थे।