खत्म हुई CEC की बैठक, छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को लेकर हुई मंथन, सीएम भूपेश बघेल भी हुए शामिल
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं, क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो गया है। वहीं अब सभी राजनीतिक पार्टियों अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे है। हाल ही में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी किया था। लेकिन अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है।
इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस CEC हुई इस बैठक में सीएम भूपेश भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिस्ट को लेकर मंथन हुआ। हालंकि अभी तक लिस्ट जारी नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर चुनाव होना है। 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।