कलेक्टर एवं एसपी ने किया स्ट्राँग रूम का निरीक्षण मतगणना कक्ष व मतदान सामग्री वितरण कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था व वाहनों के पार्किंग के संबंध में दिए निर्देश
नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियों का लिया जायजा
जांजगीर-चांपा 14 अक्टूबर 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जांजगीर स्थित स्ट्राँग रूम के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने निर्वाचन के लिए सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ईवीएम को रखने के लिए तैयार किए जा रहे स्ट्राँग रूम का निरीक्षण करते हुए, सामग्री वितरण के लिए आवश्यक मूवमेंट के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदान पश्चात आने वाली सामग्रियों को रखने संबंधी चर्चा भी की। मौके पर उन्होंने मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किए। उन्होंने मतदान दलों, ऑपरेटर एवं पुलिस फोर्स के रुकने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शौचालय, वाशरूम, बिजली, बैरिकेडिंग, सीसी टीव्ही कैमरा, साइन बोर्ड, इंटरनेट, ग्राउंड की साफ-सफाई एवं सभी आधारभूत व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान दलों के विधानसभावार वाहन पार्किंग व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए जगह का निरीक्षण कर अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियों की जानकारी लेते हुए नामांकन कक्षों का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर लाविना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डु लाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।