बाहरी भगाओ पामगढ़ बचाओ के पोस्टर लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, राजीव भवन में किया प्रदर्शन

बाहरी भगाओ पामगढ़ बचाओ के पोस्टर लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, राजीव भवन में किया प्रदर्शन

 

रायपुर। कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है. पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया.पामगढ़ के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए दर्जनों स्थानीय नेता हाथ में ‘बाहरी भगाओ, पामगढ़ बचाओ’ पोस्टर लिए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं हम आपको बता दे की शेषराज हरबंस को 2013 के चुनाव में टिकट मिला था और उन्हें काफी विरोध एवं भीतर घात के कारण  हार का भी सामना करना पड़ा था। आखिरकार कांग्रेस इस अंतर्कलह से नहीं उबर पा रही है और विरोध के स्वर बढ़ते जा रहे हैं, समय रहते अगर इन्हें रोक नहीं गया तो कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनाव परिणाम में हार का सामना करना पड़ेगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!