मतदाता जागरूकता अभियान: कैंपस एम्बेसडर का ऑनलाईन प्रशिक्षण संपन्न
जांजगीर-चांपा 25 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निवार्चन 2023 में जिले में शत प्रतिशत मतदान एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट के स्वान वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आराध्या राहुल कुमार की अध्यक्ष्ता में उच्च शैक्षणिक संस्थानों के कैंपस एम्बेसडर का ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आराध्या राहुल कुमार ने कहा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान संचालित करने में उच्च शिक्षा संस्थानों के कैंपस एम्बेसडर की विशेष भूमिका है। उन्होंने सभी उपस्थित प्रशिक्षार्थियों से कहा कि मतदान प्रक्रिया एवं उसके महत्व को समझाने के लिए विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने कहा।
आगामी 02 नवम्बर को प्रत्येक शासकीय, अशासकीय तथा शिक्षा महाविद्यालय एवं डाईट, पालिटेक्निक, आईआईएचटी तथा कृषि महाविद्यालय में स्वीप से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम यथा भाषण, रंगोली, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक इत्यादि संस्था स्तर पर आयोजित किया जाएगा तथा इनकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय टीसीएल पीजी कॉलेज जांजगीर में आगामी 06 नवम्बर 2023 को आयोजित की जाएगी। युवा कैम्पस अम्बेसडर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।