नेशनल प्रतियोगिता गोवा में अखिलेश ने जीता कांस्य पदक

नेशनल प्रतियोगिता गोवा में अखिलेश ने जीता कांस्य पदक

जिला मुख्यालय पहुंचने पर एसपी विजय अग्रवाल से किया सौजन्य मुलाकात

पामगढ़ 02 नवंबर 2023/ 

पुलिस कप्तान,कानून व्यवस्था के साथ,साथ खेल के विभिन्न विधाओं को कर रहे है प्रमोट

37 वे राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता गोवा के पणजी में आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ के मल्लखंब टीम ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन और राज्य से प्रतिनिधित्व करते हुए उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ मल्लखंब बालक वर्ग की टीम को ब्रांच मेडल मिला। जिसमें जांजगीर जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी अखिलेश कुमार को टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त हुआ।गृह जिला पहुंचे खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपने कार्यालय में इन बच्चों से सौजन्य मुलाकात की।ज्ञात तो यह प्रतियोगिता 26 अक्टूबर से आरंभ होकर 30 अक्टूबर तक चली जिसमें जांजगीर जिले से मल्लखंब के शीर्ष संस्था जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा एकेडमी से तीन बच्चों ने भाग लिया जिसमें डिंपी सिंह, शिक्षा दिनकर ,और बालक वर्ग में अखिलेश कुमार ने छत्तीसगढ़ और जांजगीर चांपा जिले की ओर से प्रतिनिधित्व किया जहां पर अपने प्रदर्शन के आधार पर कास्य पदक पर आपने कब्जा जमाया । सनद रहे ये खिलाड़ी मैनेजर बिसन कसेर नेशनल जज और जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर के संस्थापक पुष्कर दिनकर ,अकलेश नारंग, प्रभात कुमार, छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के संस्थापक डॉ राजकुमार शर्मा नेशनल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर,वहीं छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला कोषाध्यक्ष अनिल सिंह कोच मनोज प्रसाद, ठामिनी यादव,साथ ही बसंत पैकरा ने अपना श्रेष्ठ योगदान दिया।मध्य रात्रि ये सभी खिलाड़ी अपने गृह जिला वापस लौटे।आज सुबह ये सभी खिलाड़ी एस पी कार्यालय पहुंचे जहां जिले के ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इन खिलाड़ियों को बुके, चाय नाश्ता कराकर सम्मानित किया।आपने कहा ये कुटराबोड़, पामगढ़ के खिलाड़ी जिले के गौरव है।इनका भविष्य उज्ज्वल है।खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारने हेतु जिला प्रशासन की ओर से पामगढ़ में इंडोर मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर का कार्य पूर्णता के कगार पर है।ज्ञात हो जिले में कानून व्यवस्था उच्च कोटि का है।जहां आम नागरिक अपनी संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित महसूस करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!