जिला पंचायत सीईओ ने किया आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ ने किया आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण

आदर्श मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओ का लिया जायजा, सभी केंद्रों में मिली व्यवस्थित सुविधाएं

 

जांजगीर चांपा 4 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ  आर के खूंटे ने आदर्श मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए निरीक्षण किया। आदर्श मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए सभी केंद्रों में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित पाई गई। जिला पंचायत सीईओ ने शुक्रवार को बोरदा, कुकदा एवं पीथमपुर में आदर्श मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बीएलओ एवं संबंधितो से चर्चा की ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे रैंप, शौचालय, बिजली, पानी इत्यादि व्यवस्थाओ का अवलोकन किया। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ  अनिल कुमार को आदर्श मतदान केंद्रों में विभिन्न सुविधाओं हेतु निर्देश भी दिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!