सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का हुआ द्वितीय रेण्डमाईजेशन
जांजगीर चांपा 5 नवंबर 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा के मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक श्री जे गणेशन, डॉ किरण एच कुलकर्णी , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया।
कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या एवं मशीनों के आवश्यकता की जानकारी दी। इस दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों का मतदान केन्द्रवार ऑनलाइन आबंटित किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरओ के माध्यम से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन कर उसकी प्रति सौंपी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में उपलब्ध ईव्हीएम व वीवीपैट में से द्वितीय रेण्डमाइजेशन पश्चात विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 235 मतदान केन्द्रों में 235 बीयू एवं रिजर्व को मिलाकर कुल 305 बीयू यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट 305 एवं वीवीपैट 329 का आबंटित किया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में 220 मतदान केन्द्रों में 440 बीयू एवं रिजर्व को मिलाकर कुल 572 बीयू यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट 286 एवं वीवीपैट 308 और विधानसभा क्रमांक 38 पामगढ़ में 214 मतदान केन्द्रों में 214 बीयू एवं रिजर्व को मिलाकर कुल 278 बीयू यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट 278 एवं वीवीपैट 299 का आबंटित किया गया है।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैध,अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय , उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी,सर्व रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर एवं ईवीएम नोडल श्री संदीप ठाकुर उपस्थित रहे ।
द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत सर्व रिटर्निंग अधिकारी, ईवीएम नोडल श्री संदीप ठाकुर ने राजनैतिक दलों के साथ ईव्हीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का अवलोकन किया।