दीपावली त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था

दीपावली त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था

 

जांजगीर चंपा 11 नवंबर 2023.

जिला पुलिस द्वारा साराफा बजार/भीड़ भाड़ जगह/दुकानों में पर्याप्त सुरक्षा हेतु शस्त्र गार्ड लगाया जाकर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है

केन्द्रीय पुलिस बलों के द्वारा भीड़ भाड़ इलाको में पैदल फ्लेग मार्च किया जा जाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है

यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने हेतु नियमित रूप से वाहनों का चेकिंग की जा रही है

दिनांक 10.11.23 से 12.11.23 तक दीपावली का त्यौहार मनाया जायेगा, जिसको दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने के लिए जिला पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिस ड्यूटी के लिए लगाया गया है।

इसी दौरान दिनांक 10.11.23 को धनतेरस, दिनांक 11.11.23 को छोटे दीपावली एवं 12.11.1023 को दीपावली पर्व है। इस दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में श्री अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर- चांपा को संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुये उप पुलिस अधीक्षक -03, निरीक्षक -07, उप निरीक्षक -07 सउनि / प्रआर -13, आरक्षक – 116 की ड्यूटी लगाई गई है।

दीपावली के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने हेतु सघन रूप से पेट्रोलिंग करने हेतु प्रत्येक थाना / चौकी क्षेत्र में 01-01पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई एवं जिले के थाना /चौकी क्षेत्र के प्रत्येक देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकानों के सामने 02-02 आरक्षक मय सशस्त्र गार्ड तैनात किया गया है तथा थाना / चौकी क्षेत्र में कुल 19 फिक्स पाईंट बनाया गया है, जिसमें जांजगीर 03-कचहरी चौक, नेताजी चौक, बीटीआई चौक, नैला 1-01 रेलवे स्टेशन नैला, चांपा 04 सदर बाजार चांपा, मोदी चौक चांपा, बरपाली चौक चांपा, मेमन पेट्रोल पंप चांपा, अकलतरा 03 शास्त्री चौक, आजाद चौक, रेलवे स्टेशन अकलतरा, पामगढ़ -02 अंबेडकर चौक, चंडीपारा चौक, बलौदा -01 गांधी चौक, शिवरीनारायण -01 बाम्बे मार्केट, नवागढ 01 राछाभांठा, बम्हनीडीह – 01 बम्हनीडीह बस स्टैण्ड, बिर्रा – 01 बस स्टैण्ड बिर्रा,सारागांव 01 बाजार चौक सारागांव में फिक्स पाईंट बनाते हुये सशस्त्र गार्ड तैनात किया गया है।

साथ ही थाना /चौकी क्षेत्र में भीड़ भाड़ इलाकों में केन्द्रीय बलों के द्वारा प्लैग मार्च किया जा रहा है एवं यातायात द्वारा नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है सराफा बाजार, बैंक, भीड़ भाड़ इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखने हेतु सादी वर्दी में भी बल तैनात किया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!