कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने दी शुभकामनाएं

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने दी शुभकामनाएं

निर्वाचन कार्य कराने मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना

मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक

 

 

जांजगीर-चांपा 16 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को मतदान के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और सामग्री लेकर वे रवाना हो चुके हैं। मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज जांजगीर के प्रांगण से मतदान दलों को रवाना किया गया है। जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा 235 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा अंतर्गत 220 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती आंशिक अंतर्गत 82 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर आंशिक 60 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ अंतर्गत 214 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन सभी 811 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में शुक्रवार 17 नवम्बर को मतदान किया जाएगा। जिसे मतदान दल के सदस्य संपन्न कराएंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!