शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हेड़सपुर में बाल मेला का आयोजन
पामगढ़ 20 नवम्बर 2023/
संकुल केंद्र सिल्ली के संकुल प्रभारी जगेश्वर प्रसाद साण्डे शैक्षिक समन्वयक खामेश्वर भारद्वाज के निर्देशन में बाल दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हेड़सपुर बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्रियाकलापों के अलावा मेला में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी पकवान विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया था । स्वादिष्ट पकवान का शिक्षकों,शाला प्रबंध समिति के सदस्य, उपसरपंच, ग्राम के पालक गण एवं विद्यार्थियों ने लुफ्त उठाये। बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया ।इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति हेड़सपुर के अध्यक्ष रोहित रत्नाकर , उपसरपंच सुरेन्द्र दिवाकर ,मंजू देवी , संस्था के प्रधान पाठक निर्मला देवी कौशिक, संतराम जोशी , अर्चना जोशी , मनीराम खांडे उपस्थित थे।