अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

शिवरीनारायण 23 नवंबर 2023/

आरोपी सत्येन्द्र खुंटे उम्र 29 साल निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण

(01) 120 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 12,000/ रूपये

(02) एक नग ट्रेक्टर मय ट्राली किमती करीबन 03 लाख रूपयें

(03) एक एयर गन बंदूक

आरोपी के कब्जे से 20 क्विंटल महुआ लहान, केमिकल अन्य समाग्री मिला जिसको मौके पर नस्ट किया गया

आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2), 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 22.11.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि सत्येन्द्र खुंटे निवासी बिलारी द्वारा अवैध शराब बनाकर बिक्री करता है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गाय मौक पर आरोपी के कब्जे से अलग अलग प्लास्टिक सफेद जरिकेन में 120 लीटर कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब किमती 12,000/रू, एक नग जॉन डीयर ट्रेक्टर मय ट्राली किमती 03 लाख रूपये, एक एयर गन बंदूक बरामद किया गया एवं मौके पर 20 क्विंटल महुआ लहान, केमिकल अन्य समाग्री मिला जिसको मौके पर नस्टीकरण किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 498/2023 धारा 34 (2), 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

आरोपी सत्येन्द्र खुंटे उम्र 29 साल निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण का कृत्य अपराध धारा आबकारी एक्ट का पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 23.11.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, उपनिरीक्षक संतोष सिंह, सउनि कृष्ण कुमार साहू, आरक्षक महेन्द्र राज, डाकेश्वर राय, श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!