जिला मल्लखंब एसोसियेशन ने मनाया चतुर्थ स्थापना दिवस एक ही मंच पर दिखे पामगढ़ विधानसभा के चारों प्रत्याशी, जिले और पामगढ़ के स्थानीय पत्रकार किए गए सम्मानित

जिला मल्लखंब एसोसियेशन ने मनाया चतुर्थ स्थापना दिवस एक ही मंच पर दिखे पामगढ़ विधानसभा के चारों प्रत्याशी, जिले और पामगढ़ के स्थानीय पत्रकार किए गए सम्मानित

पामगढ़ 26 नवंबर 2023/

 

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समापन के बाद आज पामगढ़ में जिला मल्लखंब एसोसियेशन के चतुर्थ स्थापना दिवस के मौके पर पामगढ़ विधानसभा के चारो प्रत्याशी एक साथ मंच साझा करते नजर आए बतौर कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए इंदु बंजारे,संतोष लहरे,शेषराज हरवंश,गोरेलाल बर्मन,प्रीति अजय दिव्य,और अन्नपूर्णा विनोद बंसल

जांजगीर जिले के उत्कृष्ट खेल अकादमी,जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा ने 26 नवंबर को अपना चतुर्थ स्थापना सह संविधान दिवस मनाया।इस अवसर पर जिले के और पामगढ़ के स्थानीय पत्रकार सम्मानित किए गए।कार्यक्रम के आरंभ में भारतीय संविधान की शपथ लेते हुए उद्देशिका का वाचन मल्लखंब की उत्कृष्ट खिलाड़ी डिंपी सिंह सिदार ने किया।जिसका अनुशरण सभी जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों और नागरिकों ने किया।इस बीच जिले के ऊर्जावान पत्रकार कोमल शुक्ला,पवन शर्मा,मनोज थवाईत,अभिषेक शुक्ला,शुभम दिनकर,उदय हरवंश,पामगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश थवाईत,देवेंद्र यादव,नवीन जांगड़े,शनि सूर्यवंशी, जयकरण बंजारे,शनि लहरे,प्रकाश साहू,हिमांशु,को साल और पेन भेंटकर सम्मानित किया गया।ज्ञात हो जिला मल्लखंब कम संसाधनों,अभावों के बावजूद अपने सादगी भरे और देशी अंदाज में जिले के खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण देने का काम विगत छः सालों से कर रही है ।इसी का परिणाम है।इन वर्षों में जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा के खिलाड़ियों के पास नेशनल लेवल के 26 और राज्य स्तर के 102 मेडल प्राप्त कर लिए हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदु बंजारे,संतोष लहरे,शेषराज हरवंश,गोरेलाल बर्मन,प्रीति अजय दिव्य और अन्नपूर्णा विनोद बंसल रहे।सनद रहे क्षेत्र के इन खिलाड़ियों के उपलब्धियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंडोर मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर का तोहफा इन खिलाड़ियों को दिया है।उपस्थित अभ्यागतों को जिला मल्लखंब कमेटी ने स्मृति चिन्ह के रूप में मल्लखंब का लघु व प्रतिकात्मक रूप मल्लखंब के रूप में प्रदान किया।कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्कर दिनकर ने किया। वहीं अथितियों का आभार प्रदर्शन जिला मल्लखंब के उपाध्यक्ष संतोष कुमार लहरे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!