



छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ का मासिक बैठक हुआ संपन्न
पामगढ़। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा पामगढ़ की मासिक बैठक सतनाम भवन में पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में 25 नवम्बर को हुई। बैठक में पेंशनर डे के अवसर पर 17 दिसम्बर को भानुप्रतापपुर में आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का निर्णय लिया गया। पामगढ़ में पेंशनधारी कल्याण संघ का भवन निर्माण की दिशा में सरकार गठन पश्चात विशेष प्रयास पर चर्चा की गई। छुटे हुए पेंशनरों को संघ का सदस्य बनाने के लिए चर्चा की गई। भवन निर्माण हेतु प्रत्येक पेंशनर सदस्य से 500रू सहयोग राशि लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में एस एल आदित्य, बेदराम यादव,हीरा प्रसाद खरे, रेशमलाल यादव, बिहारी लाल मरकाम, ठंडा राम मिरी, चैतराम देव खटकर ,एनएल खाण्डे,दिलेराम काठले,साधराम यादव, विष्णु दयाल टंडन, कन्हैया लाल श्रीवास,दुलेश राम साहू,एच एल आदिले, अश्वनी श्रीवास एवं अटल बिहारी तिवारी उपस्थित थे।
