मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की मतगणना के तैयारियों की समीक्षा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की मतगणना के तैयारियों की समीक्षा

 

 

जांजगीर-चांपा 30 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मतगणना के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना की तैयारियों एवं मतपत्रों की गणना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर  एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, एआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग एवं मीडिया सेंटर एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल, गैजेट, स्मार्ट वॉच इत्यादि प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कॉन्फ्रेंस में मतगणना दिवस की कार्यवाही, पोस्टल बैलेट वेरिफिकेशन, काउंटिंग हाल में सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, ईव्हीएम में दर्ज किए गए मतों की गणना, ईटीपीव्हीएस की काउंटिंग, व्हीव्हीपैट पेपर स्लिप की गणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!