



शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चाम्पा 14 दिसंबर 2023/

आरोपी दशरथ कुमार धीवर उम्र 28 वर्ष साकिन बाना परसाही थाना अकलतरा
आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 376 (3) भादवि के तहत की गई कार्यवाही
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया द्वार दिनांक 12.12.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी दशरथ कुमार धीवर द्वारा शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती दैहिक शोषण किये है, की रिपेार्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 625/2023 धारा 376, 376 (3) भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
विवेचना के दौरान आरोपी दशरथ कुमार धीवर उम्र 28 वर्ष साकिन बाना परसाही थाना अकलतरा को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 14.12.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तुलसिंह पटटावी, उप निरी.बी.एल कोसरिया म.प्र.आर. अनिता पाटले म.आर.रश्मि भदौरिया, आरक्षक शशीकांत कश्यप , राजेश कश्यप, शेषनारायण साहू, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।