राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमोरा का नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर विशेष शिविर ग्राम अकलतरी में 22 दिसंबर से आयोजन शुरू

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमोरा का नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर विशेष शिविर ग्राम अकलतरी में 22 दिसंबर से आयोजन शुरू

अकलतरा 21 दिसंबर 2023/
राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से संचालित एक सक्रिय योजना है इसके अंतर्गत युवाओं में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक सांस्कृतिक अनेक विधाओं हेतु विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में 7 दिवसीय विशेष शिविर का प्रावधान है । इसी कड़ी में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा जिला जांजगीर चांपा की रा से यो इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम अकलतरी के माता रानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर 22 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के नवनिर्वाचित विधायक माननीय राघवेंद्र प्रताप सिंह जी के हाथों संपन्न होगा । कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुशील एक्का एवं जिला संगठन प्रोफेसर बी के पटेल के निर्देशन व संस्था के प्राचार्य  आशीष मिश्रा के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव रा से यो के समस्त पहलुओं से सभा को अवगत कराएंगे साथ ही रा से यो सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार कैवर्त संजय कुमार यादव अकलतरी  दुर्गा यादव , और समस्त अकलतरी के शिक्षको का समस्त रा से यो स्वयं सेवकों को सहयोग प्राप्त होगा । इस शिविर में छात्रों के नैतिक , चारित्रिक , सायबर क्राइम , जल संरक्षण, नशा मुक्ति , पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, पोषण जागरूकता , योग प्रशिक्षण कराते एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सामाजिक कुरीतियों से उन्मूलन हेतु जन जागरूकता आयोजित की जाएगी । साथ ही साथ 26 दिसंबर को विशाल निःशुल्क रक्तदान, रक्त परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!