आनंद बेला मेला का आयोजन संकुल स्तरीय सिल्ली,, बांधापारा भलवाही

आनंद बेला मेला का आयोजन संकुल स्तरीय सिल्ली,, बांधापारा भलवाही

 

 

पामगढ़ 21 दिसंबर 2023/

दिनांक 20/12/2023 को आनंद बाल मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम ,शास प्राथमिक शाला बांधापारा भलवाही में संकुल स्तरीय आयोजन किया गया,इसमें संकुल सिल्ली के शास प्राथमिक शाला हेडसपुर, शास प्राथमिक शाला भलवाही,शासकीय प्राथमिक शाला बांधापारा भलवाही,शास पूर्व मा शाला हेडसपुर, शास पूर्व मा शाला भलवाही से सभी शिक्षक शिक्षिका के साथ सभी छात्रों ने सहभागिता निभाया ,साथ ही शास प्राथमिक शाला सिल्ली और शास पूर्व मा शाला सिल्ली के कुछ चुने हुए बच्चो के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को एक मंच मिलता है जिसमें वे अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं ,उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है।
निश्चित ही बाल मेला में बच्चों को आनंद मय मौहाल में बहुत कुछ सीखने को मिलता है,जहां बच्चे खेल खेल में जीवन से जुड़ी महत्व पूर्ण अंग व्यापार करना सीखते हैं इसमें लागत मूल्य के साथ लाभ हानि को जान पाते हैं ।समाज में अपने योगदान के बारे में भी समझ पाते हैं , बच्चो के द्वारा लगाए विभिन्न प्रकार के पकवान से शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ गांव से आए पालक भी काफी खुश नजर आएं,और इस तरह के आयोजन की काफी प्रशंसा किये।
आनंद मेले के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा ,जिसमे बच्चो द्वारा देश भक्ति प्रेरणा श्रोत गाने के साथ ही मनोरंजन पूर्ण गाने पर डांस की प्रस्तुति किया गया।
आनंद बालमेला में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक के साथ साथ सहायक विकाश खंड शिक्षा अधिकारी जयराम सारथी और  सुचिता भोंसले की उपस्थिति से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश कुमार निराला ने किया आयोजन में संकुल सिल्ली के संकुल समन्वयक खमेश्वर बंजारे, निधिलता जयसवाल संकुल समन्वयक कन्या पामगढ़,चैतराम बनर्जी प्रधान पाठक भलवाही,  निर्मला कौशिक प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला हेडसपुर, बल्लूराम चंद्राकर प्रधान पाठक सिल्ली, बलिराम रात्रे प्रधान पाठक बांधापारा भलवाही, ऋषि गोस्वामी प्रधान पाठक सिल्ली, गीता साहू,प्रधान पाठक हेडसपुर,संतराम जोशी, मनीराम खांडे , विष्णु पटेल , केशव पटेल, प्रदीप कुमार लहरे , कमलेश्वर नवरत्न ,भीम अंचल, गोवर्धन कश्यप चंद्रशेखर कश्यप, अर्चना जोशी, नीलिमा सिंह मरकाम,  सुनीता लहरे,  लता साहू ,  मंजू बंझोर अजीम जी प्रेम जी एवम् संकुल सिल्ली के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!