जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

 

 

जांजगीर-चांपा 01 जनवरी 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान शाह ने आज कलेक्टोरेट में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में जांजगीर मुख्यालय के चंदनियापारा के  शिशुपाल यादव द्वारा बेजा कब्जा हटवाने, ग्राम डुड़गा निवासी  श्यामलाल द्वारा ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति जारी करने के आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही अन्य आवेदको द्वारा पट्टा दिलाने, मुआवजा दिलाने, आर्थिक सहायता, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, विधवा पेंशन संबंधी कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!