शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भलवाही में संयुक्त रूप से संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भलवाही में संयुक्त रूप से संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

 

पामगढ़ 02 फरवरी 2024/

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भलवाही में मनाया गया संयुक्त रूप से वार्षिक उत्सव, जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला भलवाही एवं शासकीय प्राथमिक बांधापारा भलवाही सम्मिलित रहे ,, विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कुमार लहरे जी कार्यक्रम में शामिल रहे उन्होंने बच्चो को लगातार प्रगति प्राप्त करने के लिए सतत परिश्रम करते रहने की प्रेरणा दी उन्होंने स्वामी आत्मानंद के जीवन परिचय ,स्वामी विवेकानंद के संघर्ष और डाक्टर भीम राव अंबेडकर के परिश्रम के उदाहरण से बच्चों को पढ़ाई का महत्व को समझाया ,,अपने मुकाम तक, जब तक नहीं पहुंचते तब तक हार नहीं मानने जैसे उदाहरणों से बच्चो में उत्साह भरा साथ ही गांव के लोगो को भी शिक्षा प्रति जागृत रहने को कहते हुए नशा से दूर रहने जैसी बातों से सलाह दिया ,, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकाश खंड के शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक उपस्थित रहे ,विकाश खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व को समझाते हुए कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपे हुनर सामने आते हैं साथ ही संयुक्त रूप से तीनों स्कूलों के आयोजन पर सभी शिक्षक शिक्षिका को बधाई दिया ,,संकुल के शैक्षिक समन्यवक खमेश्वर बंजारे ने तीनों स्कूलों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से संस्कृति से जुड़े रहने ,बच्चों में कला के प्रति उत्साह बना रहता है साथ ही इससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं इससे बच्चों में बौद्धिक क्षमता व शारीरिक मानसिक विकाश भी होता है

कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य ,नाटक प्रहसन की सुन्दर प्रस्तुति दी ,, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में चैतराम बनर्जी प्रधान पाठक, बलिराम रात्रे प्रधान पाठक  निर्मला कौशिक प्रधान पाठक  गीता साहू प्रधान पाठक , भीम कुमार अंचल ( प्रभारी प्रधान पाठक),, विष्णु पटेल, केशव पटेल, कमलेश नवरत्न , गोवर्धन कश्यप, चंद्रशेखर शेखर कश्यप, अनीश किरण सूर्यवंशी संत राम जोशी , अर्चना जोशी, सुनीता लहरे, नीलिमा सिंह मरकाम, एवं गांव के पालक उपस्थित रहे, कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य दिनेश कुमार निराला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!