समाज के वरिष्ठ लोगों ने निवास पहुंचकर दिया डॉ रोहित डहरिया को बधाई

समाज के वरिष्ठ लोगों ने निवास पहुंचकर दिया डॉ रोहित डहरिया को बधाई

 

पामगढ़ 26 फ़रवरी 2024/

इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान बालाघाट मध्यप्रदेश द्वारा शोध,साहित्य,सामाजिक कार्य, जागृति रचना,कला के क्षेत्र मे उत्कृष्टता के लिए पामगढ़ के डॉ रोहित डहरिया को डॉक्टरेट व डी. लीट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। डॉ डहरिया पूर्व मे मंडी सदस्य व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भी रह चुके है। अभी वर्तमान मे बहुजन समाज पार्टी जांजगीर-चाम्पा के जिलाध्यक्ष है। इनका छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेश मे उनका लगातार कला के माध्यम सामाजिक जागृती कार्य जारी है, जिसके लिए उन्हें इस सम्मान के लिए चयन किया गया। इस उपलब्धि के लिए समान के वरिष्ठ जनो एवं विभिन्न संघ के पदाधिकारी गणो ने निवास पहुंच कर बधाई दिए जिसमे – सर्वश्री विभीषण पात्रे (अध्यक्ष सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ ), गुहाराम खुटे (अध्यक्ष सतनामी सूर्यवंशी समाज नवागढ़), रामखिलावन दिनकर (सचिव संघ), रोहित रत्नाकर (वरिष्ठ उद्घोषक),कृष्णा रात्रे (कृष्णा टेंट हाउस पामगढ़), श्रीराम लहरे (वरिष्ठ बेंजो वादक), एवं सभी साथियो को धन्यवाद।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!