चिडीमार बंदूक से डरा धमका कर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाला 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

चिडीमार बंदूक से डरा धमका कर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाला 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

 

अकलतरा 21 मार्च 2024/

(01) अभिषेक भारते उर्फ भाका उम्र 21 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

(02) करन पाटले उर्फ भोला उम्र 20 वर्ष वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

(03) अर्जुन केवट उम्र 19 वर्ष वर्ष निवासी भारत पीपल पारा अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

आरोपियों के कब्जे से बरामद घटना मे प्रयुक्त एक नग चिडीमार बंदूक एवम मोटर सायकल क्रमांक स्पेलंडर प्लस CG-11-BK -9298

आरोपीयो के विरुद्ध धारा 294,506,323,327, 34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सम्मेलाल श्रीवास उम्र 54 वर्ष निवासी नायक टांड अकलतरा दिनांक 12.03.24 को करीबन शाम 04 बजे अपने पडोसी के साथ अपने घर के सामने बैठे थे उसी समय आरोपीगण प्रार्थी के पास मो.सा मे आये और हाथ मे रखे चिडिमार बंदूक से डराने धमकाने लगा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट कर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते दिया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 142/24 धारा 294, 506, 323,327,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अकलतरा पुलिस द्वारा आरोपियो को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21.03.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, उपनिरी. बी.एल कोसरिया, विनोद राठौर बृजपाल बर्मन का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!