न्योता भोजन में पौधा देकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पामगढ़ 23 मार्च 2024/
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूडगा में प्रधानमंत्री पोषण आहार के तहत न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को खीर, पूरी, सब्जी, जलेबी ,अंगूर इत्यादि का किया वितरण किया गया प्रधान पाठक हरनारायण कुर्रे द्वारा न्योता भोजन में अन्य शालाओं से पधारे सभी शिक्षकों को गमला सहित पौधे का वितरण किया गया, तथा सभी शिक्षको ने इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया, अन्य शालाओं से आए शिक्षको ने भी बच्चो को मौसमी फल और मिष्ठान का वितरण किया कार्यक्रम के दौरान बच्चो में उत्साह का माहौल देखा गया इस अवसर पर शिक्षक भीष्म लहरे , चंद्रमोहन , कौशिल्य निराला, ममता डहरिया, कौशल्या सिन्हा, पूर्णिमा सैकड़े , जोईधाराम ताम्रकार , मोहित लहरे आदि उपस्थित थे