



शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा में हुआ नेवता भोज का आयोजन
पामगढ़ 24 मार्च 2024/

अमोरा में न्योता भोजन का हुवा आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला लीडर कॉलोनी अमोरा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा के छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत संकुल प्रभारी आशीष मिश्रा , संकुल समन्वयक युवराज सिंह एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा के व्यायाम शिक्षक ( ए एल टी स्काउट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ) संजय कुमार यादव के द्वारा न्योता भोजन कराया गया । आज नेता भोजन के तहत सभी विद्यार्थियों को भजिया , खीर , पुरी , दाल ,चावल सब्जी खिलाया गया जिसे सभी विद्यार्थियों को एक साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा के प्रांगण में व्याख्याता गायत्री कुर्रे , विमला यादव प्रधान , ललित साहू , सुलेखा आदिले, शिक्षक राम कुमार कैवर्त के द्वारा परोस कर बच्चों को भोजन कराया गया ।
न्योता भोजन बनाने में अमरीका सोनी , दुर्गा यादव , धनबाई साहू , अनसुइया यादव का सराहनीय योगदान रहा ।
न्योता भोजन में दिनेश राज , विशेश्वरी साहू , शिवकुमार कौशिक , अमिता राय , गोविंद राम पटेल , दिगंबर सिंह मरकाम , गोविंद दास , हरमेंद्र राठौर उपस्थित थे।
न्योता भोजन पाकर बच्चे बहुत ही आनंदित हुए , संस्था प्रधान उमेंद सिंह ठाकुर ने सभी को न्योता भोजन हेतु धन्यवाद, आभार व्यक्त किया ।