स्वीप कार्यक्रम के तहत गीत-कविता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 20 अप्रैल को होंगे सम्मानित
सभी प्रतियोगिता में हिस्सा लें एवं अपनी प्रतिभा के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु करें प्रेरित
जांजगीर-चांपा 6 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत गीत-कविता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक(@janjgirdist), ट्विटर(@janjgirdist) और इंस्टाग्राम (@janjgirdistt) को टैग कर डिस्क्रिप्शन अथवा कैप्शन में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ पोस्ट करें। प्रतिभागी अपने गीत अथवा कविता को वीडियो के माध्यम से भी जिला प्रशासन को टैग कर पोस्ट कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता हेतु शर्तें प्रतिभागी गीत व स्लोगन दोनों प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। गीत/कविता अथवा स्लोगन किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2024 निर्धारित है। प्रतियोगिता में सिर्फ जांजगीर-चांपा जिले के निवासी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए जिला स्वीप समिति का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य होगा।आप सभी इस प्रतियोगता में हिस्सा लें और अपनी प्रतिभा के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।