सट्टा खेलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

सट्टा खेलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

 

 

पामगढ़ 06 मार्च 2024/

नाम आरोपी दीपक कुमार सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष साकिन पामगढ़ वार्ड क्रमांक 19 थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा

आरोपी के विरुद्ध धारा 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

दिनांक 06.04.2024 को थाना पामगढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पामगढ़ का दीपक कुमार सूर्यवंशी आम जगह पर सट्टा पट्टी लिखकर रूपये पैसे का जुआ खेला रहा है की सूचना पर गवाहों के मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी किया मौके पर आरोपी दीपक कुमार सूर्यवंशी को सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेलाते पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक लाइन दार कागज में विभिन्न अंको में लिखा सट्टा पट्टी, एक नीला डॉट पेन एवम नगदी रकम 425 रुपए मिला जिसको बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 150/24 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 06/04/2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में उप. निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, म. प्र.आर. बालमती यादव, आर. श्याम सरोज ओग्रे ,आर. रोहित साहू
म.आर. सविता पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!