कचहरी चौक जांजगीर में फ्लैश मोब के माध्यम से नगरवासियों को शतप्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक
जांजगीर चांपा 7 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में हसदेव के हीरो (युवोदय वॉलिंटियर्स ) और शिक्षा विभाग द्वारा कचहरी चौक जांजगीर में फ्लैश मोब के माध्यम से नगर वासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने के प्रति प्रेरित किया। युवाओं की टोली ने बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक किया। यूनिसेफ जिला समन्वयक दिव्या राजपूत द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी, पी.एल पांडे सहित नागरिक उपस्थित रहे।