



14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चांपा 09 अप्रैल 2024/

आरोपी सखी राम यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम परसदा चौकी नैला थाना जांजगीर
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
चौकी नैला पुलिस को दिनांक 09. 04. 2024 को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम परसदा के कांजी नाला के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब अपने कब्जे में रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया, मौके पर आरोपी सखी राम यादव के कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹1400 को बरामद किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपी सखी राम यादव ग्राम परसदा नैला चौकी नैला के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 09.04.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भगवत प्रसाद डहरिया चौकी प्रभारी नैला, सहायक उप निरीक्षक जय नंदन मार्बल, आरक्षक राजेश कश्यप, संतोष प्रधान, भूषण राठौर , प्रकाश द्विवेदी महिला आरक्षक निरमा टोप्पो एवं चौकी नैला स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।