जांजगीर लोकसभा सीट से आज 6 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन एवं 5 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन पत्र
जांजगीर-चांपा 16 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन में आज कुल 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया और 6 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी आकाश छिकारा के समक्ष जमा किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि आज रुखमणि चेलकर सर्वआदि दल, रामलखन खूंटे निर्दलीय, प्रवीण कुमार निर्दलीय, विजय कुमार कुर्रे राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, सुरेश कुमार निर्दलीय ने नाम निर्देशन पत्र लिया। इसके साथ ही आज डॉ शिवकुमार डहरिया इंडिया नेशनल कॉग्रेस, कमलेश जांगड़े भारतीय जनता पार्टी, विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट , मीना चौहान निर्दलीय, रोहित कुमार डहरिया बहुजन समाजवादी पार्टी, जगजीवन खटकर आजाद जनता पार्टी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।