बसपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया ने हजारों की संख्या में अपना नामांकन दखिल किया

बसपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया ने हजारों की संख्या में अपना नामांकन दखिल किया

 

पामगढ़ 17 अप्रैल 2024/

बहुजन समाज पार्टी लोकसभा जांजगीर चाम्पा के प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया ने हजारों की जनसंख्या में अपना नामांकन दाखिल किया, इस अवसर पर नर्मदा प्रसाद अहिरवार जी (केंद्रीय कोऑर्डिनेटर व प्रभारी बसपा छग), मनीष आनंद जी (केंद्रीय कोऑर्डिनेटर व प्रभारी बसपा छग), श्याम टंडन जी (प्रदेश अध्यक्ष बसपा छग), दूजराम बौद्ध जी (पूर्व विधायक पामगढ़), इंदु बंजारे जी (पूर्व विधायक पामगढ़),राधेश्याम सूर्यवंशी जी (जोन प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी जांजगीर विधानसभा), संतोष यादव जी (जोन प्रभारी बसपा), उदल किरण जी (पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा), कमला प्रसाद खुटे जी (जिला बी. व्ही. एफ संयोजक जांजगीर),लोकसभा जांजगीर चाम्पा के सभी जिला, विधानसभा, सेक्टर, पोलिंग के कार्यकर्त्ता गण हज़ारो संख्या में उपस्थित रहे। रैली के पूर्व शारदा मंगलम में नामांकन सभा किया गया, जिसमे केंद्रीय कोऑर्डिनेटर अहिरवार जी ने कहा की जांजगीर लोकसभा मान्यवर साहब कांशीराम जी की कर्मभूमि है इस सीट को हर हाल में हम जीत कर बहन जी के हाथ को मजबूत करेंगे, यहां प्रत्येक कार्यकर्त्ता अपने आप को डॉ रोहित डहरिया मानकर गांव गांव गली गली प्रचार करने की अपील की, ततपश्चात् हजारों की संख्या में बाबा साहब अम्बेडकर के मूर्ति में माल्यार्पण कर गाजे बाजे व रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर अपना नामांकन दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!