



साहित्यकार समय दास अविनाशी ने किया भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ग्रहण
पामगढ़ 23 अप्रैल 2024,

छत्तीसगढ़ के जाने-माने साहित्यकार समयदास अविनाशी, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कृत,
पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत, विश्व विद्यालय द्वारा पुरस्कृत,
इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स होल्डर, वर्ल्ड स्टेज अवॉर्डी,
के द्वारा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं तत्समय अविनाशी ने उपमुख्यमंत्री को 10 पुस्तकों का एक सेट, साल एवं उनके नाम का फोटोफ्रेम भेंट कर सम्मानित किया, समयदास अविनाशी द्वारा अब तक 36 पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है जिसमें अधिकांश पुस्तकें शिक्षादूत ग्रन्थागार प्रकाशन रायपुर से प्रकाशित है। पुस्तकों में प्रत्यर्पण, तेरी डोली, सृष्टिशाश्वत समलित है साहित्यकार ने अपनी लेखनी वर्ष 2000 से प्रारंभ की अविनाशी उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्य कर चुके हैं उनकी साहित्यिक रचनाओं में राम दर्शन ग्रंथ शामिल है जिसमें भगवान राम के व्यक्तित्व एवं कृतृत्व को उभारा गया है अविनाशी ने माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के समक्ष शपथ लिया कि वे भाजपा की रीति नीति पर चलने के लिए संकल्पित है। छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों पर जीत के साथ नरेंद्र मोदी को हैट्रिक सरकार बनाने में जी जान से मेहनत करेंगे। साथ में अविनाशी के नाती गौरव अविनाशी मौजूद थे उस पल खुद उपमुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए स्नेह पूर्वक बच्चे के साथ सेल्फी ली।