स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली रैली एवं मानव श्रृंखला एवं मोबाइल फ्लैश के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
जांजगीर-चांपा 26 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ’’कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन’’ के तहत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी जिले के चांपा के गली-मोहल्ले, बाजार एवं चौक-चौराहों पर रैली निकालकर स्वीप स्लोगन पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक एवं शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील। इसी प्रकार नगर पंचायत शिवरीनारायण में लोगों ने स्वीप मानव श्रृंखला एवं मोबाइल फ्लैश के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। चुनई तिहार आमंत्रण टोली द्वारा घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ हल्दी-चावल देकर व तिलक लगाकर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रंगोली, मेहंदी एवं रैली निकाल कर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न आयोजन के माध्यम से जिले में शत प्रतिशत मतदान के प्रति लोगो को प्रेरित किया जा रहा है।