सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन(भारत) के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार कश्यप ने अपने 33 वे जन्मदिन पर शासकीय अस्पताल केरा मे लिखित मे दिया मृत्यु उपरांत शरीर के जरूरी ऑर्गन्स को जरूरत मन्द को दान
शिवरीनारायण 29 अप्रैल 2024,
सर्व हितकारी प्रेस क्लब महा संगठन भारत के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार कश्यप ने शासकीय अस्प्ताल केरा में अपने जन्मदिन पर मानवता का उदाहरण पेश किया
यह पुरा मामला जांजगीर चाम्पा जिला के ग्राम पंचायत कनसदा का है दान वीर अरुण कश्यप का कहना है कि यह नश्वर शरीर मृत्यु के उपरांत यदि किसी मनुष्य का काम आ जाता है तो ईश्वर की सबसे बड़ी कृपा है और साथ ही साथ प्रयोगशाला लैब में बच्चों के अध्ययन मे काम आयेगा मैं अपने आप को बहुत धन्य मानता हूँ की मेरे परिवार के लोग मुझे इस दिशा में सम्बल प्रदान किया डॉ हेमन्त खूंटे ने साधुवाद दिया इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सरोज सारथी व पुरुषोत्तम कश्यप मौजूद रहे