बसपा प्रत्याशी डां रोहित डहरिया ने अपने गृह ग्राम केशला में किया मतदान
पामगढ़ 07 मई 2024,
लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग सुबह से ही लंबी कतार लगकर मतदान करे रहे है ताकि देश को एक मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सके आज देश में तीसरा चरण की मतदान में आज जांजगीर चाम्पा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने सहपरिवार अपने गृह ग्राम केसला में किया मतदान।
केसला में वोटिंग मशीन पर तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वोटरों को करना पड़ा इंतजार
बुथ नं 63 में 38 बोट डालने के बाद मशीन बिगड़ गया था, मशीन ठीक करने मे लगे, अधिकारी,