पामगढ़ की बेटियों ने जीता नेशनल कराते चेम्पियनशिप में मैडल

पामगढ़ की बेटियों ने जीता नेशनल कराते चेम्पियनशिप में मैडल

 

पामगढ़ 24 जून 2024,

कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट् में हो रहे दो दिवसीय 22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में समापन हुआ इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से खिलाड़ी हिस्सा लिया था और खेल में अपना जौहर दिखाए है इसी कड़ी के महिला कोच आस्था तिवारी के नेतृत्व में जांजगीर जिले के पामगढ़ की बेटियों ने भी भाग लिया था जिसमे पायल जयसवाल ने काता ब्रॉन्ज मैडल और फाइट में सिलवर जीता प्रियंका कश्यप ने काता में ब्रॉन्ज मैडल और फाइट में ब्राउज मैडल जीता और प्रख्या जायसवाल ने भी काता में ब्रॉन्ज मैडल और फाइट में ब्राउज मैडल जीत कर पामगढ़ का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला की गरिमामय उपस्थित रही उन्होंने सभी बच्चो को मैडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें बधाई दी व उनके उज्वल भविष्य की मंगल कामना की कराते संघ की तरफ से टूर्नामेंट के चेयरमैन विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सेठी काई के इंडिया प्रिसिडेंट डॉ सईद मसूद मुजफ्फर और टूर्नामेंट के सेक्रेटरी दीपक घाडगे सहित सभी कोच ऑफिसियल ने आए हुए अतिथियों का आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर उन्हें साल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें कार्यक्रम में आने की बधाई दी और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!