05 किलो गांजा बिक्री हेतु ले जाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
पामगढ़ 10 जुलाई 2024,
आरोपी जीवन लाल यादव पिता मोहन लाल यादव उम्र 44 साल साकिन घिवरा थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)
आरोपी के कब्जे से बरामद बैग में रखे कुल 5.200 कि.ग्रा. गांजा कीमती 1,04,000/- रूपये
आरोपी के विरूध्द धारा 20(B) NDPS Act के तहत विधिवत की जा रही है कार्यवाही
विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा, बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति शिवरीनारायण तरफ से लाल सफेद रंग के बस मे सवार होकर हरा बैग मे गांजा लेकर पामगढ की ओर आ रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतू पामगढ बस स्टैंण्ड गया जहा बस को रूकवाकर चेक किया गया जो मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार बस में बैठे एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना नाम जीवन लाल यादव निवासी घिवरा थाना बिर्रा जिला जांजगीर-चांपा का होना बताया जिसके कब्जे से बैग अंदर पालीथीन मे लपेटकर रखा हुआ कुल 5.200 कि.ग्रा. गांजा किमती 1,04,000/-रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20(B) NDPS Act का घटित करना, सबूत पाये जाने से NDPS Act के प्रावधानो का पालन करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर, विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, सउनि नरेन्द्र डिकसेना, आर.भुवनेश्वर साहू, रोहित साहू, उमेश दिवाकर एवं थाना पामगढ पुलिस का योगदान रहा।