



डोंगाकोहरौद में तालाब के किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली ग्रामीण की लाश जताई जा रही हत्या की आशंका
पामगढ़ 13 जुलाई 2024,

पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद मे तालाब के किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम मनोज नट उम्र 40 वर्ष जोकि मुख बधिर भी था , मनोज अपने परिवार का गुजारा भीख मांग कर करता था, युवक शादीशुदा था और उनके तीन बच्चे भी हैं.
संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश मिलने से हत्या की आशंका भी जताई जा रही है, मौके पर पुलिस पहुंच के मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है और आगे जांच जारी है, साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई है, ताकि आरोपी को जल्दी पकड़ा जा सके।