कलेक्टर ने किया डायरिया प्रभावित ग्राम कोसीर का निरीक्षण, पीड़ितों से मिलकर जाना हाल
जांजगीर चांपा 17 जुलाई 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने पामगढ़ विकासखण्ड के डायरिया प्रभावित ग्राम कोसीर पहुँच कर गांव की विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ विभाग को घर-घर जाकर मरीजों का सर्वे करने निर्देश दिये । कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी भेंटकर उपचार व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ अमले को सतर्क रह कर 24 घण्टे मरीजों का इलाज करने एवं अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने कहा और चिकित्सकों को उनका बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गंभीर मरीजो को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पामगढ़ एवं जिला अस्पताल जांजगीर रीफर करने के निर्देश दिए है ।इस दौरान कलेक्टर ने डायरिया रोकने के लिए अधिकारियों को जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर नागरिकों से पानी उबाल कर ही पीने का आग्रह किया है । उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियो को जल स्रोत की जाँच करने एवं नालियो की साफ सफाई करने के निर्देश दिए है । इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे , सीएमएचओ डॉ स्वाती वंदना सिसोदिया , बीएमओ पामगढ़ डॉ सौरभ यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।