



कालेज में अतिथी शिक्षको की होगी भर्ती 25 तक आवेदन कर सकता है अभ्यर्थी
बिर्रा शासकीय नवीन माहविद्यालय बिर्रा में प्राणीशस्त्र 1पद रसायन शास्त्र 1पद हिंदी 1पद राजनीति विज्ञान 1पद अर्थशास्त्र 1 पद पर अतिथि व्याख्याता के एक एक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी आवेदक आपने समस्त प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज के साथ 25 जुलाई तक आवेदन करे सकते हैं निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा इस संबंध में विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड व बेवसाइट https:,//gncbirra.in पर जा कर सम्पर्क कर सकते हैं।
