भाई की हत्या कर फरार रहने वाले आरोपी को 05 माह बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाई की हत्या कर फरार रहने वाले आरोपी को 05 माह बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

जांजगीर-चंपा 22 जुलाई 2024,

नाम आरोपी- सुरेश बरेठ पिता खीखराम बरेठ उम्र 43 वर्ष साकिन सिवनी बरमचौक थाना चाम्पा जिला जांजगीर चांपा

आरोपी के कब्जे से एक डंडा को किया गया बरामद

आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया सुशीला बाई साकिन सिवनी रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका बड़ा लडका आरोपी सुरेश तथा छोटा लड़का संतोष घर में इसके साथ रहते है, संतोष शराब पीने का आदि है कि दिनांक 03-03-2024 को रात्रि करीब 08-00 बजे बड़ा लड़का सुरेश काम करके आकर घर में खाना खा रहा था, उसी समय छोटा लड़का संतोष घर आया जो सुरेश को खाना खाते देख कर उसके खाना के थाली को लात में मार दिया सुरेश का खाना वही फैल गया तथा सुरेश के कालर को पकड़कर झगड़ा करने लगा कि दोनो भाई सुरेश तथा संतोष आपस से मारपीट होने लगे जिसे देखकर प्रार्थीया आसपास में मदद के लिए चली गई रात को कोई मददगार नही मिला जब वह वापस आई तो देखी सुरेश के हाथ मे डंडा था। जिससे उसने अपने छोटे भाई संतोष को मारपीट कर उसके सिर एवं हाथ शरीर मे चोट पहुँचाया था। जिससे संतोष बेहोश हो गया था जिसे सुरेश ने उठा कर खाट में सुला दिया व रात में मनराखन के घर सोने चला गया सुबह घर आकर देखा तो रात में सुरेश के मारे गए डंडा के चोट से संतोष कि मृत्यु हो गई थी। जिसे देखकर आरोपी सुरेश घटना दिनांक से ही लगातार फरार हो गया था कि दूसरे रोज दिनांक 04-03-24 को शाम 5 बजे तक लड़का संतोष सोकर नहीं जगा तब जाकर देखी संतोष अपने कमरा में मृत हालत में पड़ा है। सूचना पर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जिसका शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें सिर व बांह मे गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना लेख करने पर थाना चाम्पा पर अपराध क्रमांक 122/24 धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

प्रकरण के आरोपी घटना घटित कर हो गया था फरार जिसकी पातासाजी  विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में चांपा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबीर से जानकारी मिला कि आरोपी सुरेश बरेठ छिपकर रायपुर उरला मे रह रहा है की सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा  यदुमनि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम रायपुर रवाना किया गया जिसे काफी तलाश के बाद देर रात्रि मे आरोपी के मिलने पर पूछताछ मेमोरेण्डम मे जंगली लकडी डंडा से सिर मे मारकर हत्या करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जा से घटना मे उपयोग डंडा को बरामद कर जप्त किया गया तथा आरोपी को दिनांक 22.07.2024 को गिरप्तार कर किया गया न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. डाॅ. नरेश पटेल, सउनि दिलीप सिंह, अरूण सिह, मुकेश पाण्डेय, प्र.आर. वीरेन्द्र टडंन, प्रकाश राठौर, आर. नितीन द्विवेदी, डिकेश्वर साहु, शंकर राजपुत व अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!