गुरु पूर्णिमा पर जिला प्रशासन ने राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों का किया सम्मान
जांजगीर-चंपा 23 जुलाई 2024,
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिला प्रशासन जांजगीर की ओर से राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान किया गया इसी कड़ी में पामगढ़ विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक जो की सन 2012 में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में महामहिम राज्यपाल के हाथों राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुए थे ,उनका आज जिला स्तर पर शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की ओर से प्रसस्थि पत्र,श्रीफल,और शाल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा, प्रभारी कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, डीएमसी राजकुमार तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी पी एल पांडेय के अलावा जिले से राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक बृंद उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव द्वारा किया गया।