



विधायक हरवंश ने खाद,बीज और बिजली कटौती की समस्याओं को लेकर सदन में रखी बात
जांजगीर चांपा। पामगढ़ के विधायक शेषराज हरवंश ने आज विधानसभा सत्र में चर्चा बिंदु के दौरान जांजगीर जिले और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर माननीय विधानसभा अध्यक्ष के सामने सदन में बात रखी।
विधायक हरवंश ने प्रदेश सहित जिले में खरीफ फसल हेतु खाद,बीज की कमी और दर वृद्धि की समस्या सहित क्षेत्र में अनियमित बिजली कटौती,ट्रांसफार्मर की कमी को लेकर प्रमुखता के साथ सदन में अपनी बात रखी।विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक हरवंश को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होगा।
