धमतरी पुलिस की बड़ी सफलता: लाखों की चोरी करने वाले अपराधी गिरफ्तार!

धमतरी पुलिस की बड़ी सफलता: लाखों की चोरी करने वाले अपराधी गिरफ्तार

 

 

धमतरी 27 जुलाई 2024,

थाना कुरूद में सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल 800,000 रुपये की चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 301/24 धारा 305 (a) और 331 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन कर संदेहियों- सागर निर्मलकर, सूरज साहू और आशीष देवांगन को पकड़कर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने 06-07 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात को अमृत विहार कॉलोनी, कुरूद, 11 जुलाई 2024 को कचना, थाना कुरूद और 06 जून 2024 को निमोरा, थाना राखी, जिला रायपुर में चोरी करना स्वीकार किया। तीनों आरोपी दुर्ग जिले के दुर्गानगर (अम्लेश्वर) के निवासी हैं। इनके खिलाफ दुर्ग, रायपुर और धमतरी में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं।

आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात (कीमत 656,000 रुपये), दो मोटरसाइकिल (कीमत 60,000 रुपये), इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन (कीमत 4,750 रुपये) सहित कुल 720,750 रुपये की जुमला रकम जप्त की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!