



पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने अग्निशमन यंत्र की मांग
अकलतरा 29 जुलाई 2024,

पूर्व विधायक अकलतरा सौरभ सिंह ने मंत्री टंकराम वर्मा से नगर पालिका परिषद अकलतरा के लिए एक अग्निशमन यंत्र की मांग की है । पूर्व विधायक अकलतरा सौरभ सिंह ने आपदा प्रबंधन एवं राजस्व , युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर मांग की है कि अकलतरा नगर पालिका परिषद के लिए एक अग्निशमन यंत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिया जावे क्योकि नगर पालिका मे एक मात्र अग्निशमन यंत्र है जो बहुत बहुत पुराना होने से सुधारने योग्य नही रहा है और अकलतरा नगर पालिका मे 20 वार्ड होने और जनसंख्या ज्यादा होने की वजह से आवश्यकता पड़ने पर बाहर से अग्निशमन यंत्र मंगाना पड़ता है । उन्होने मंत्री टंकराम वर्मा से आग्रह किया है कि नगर पालिका परिषद अकलतरा जांजगीर चांपा को एक अग्निशमन यंत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रदान किया जावे जिससे ऐसी विकट आपदा की स्थिति में बाहर से मंगाने और समय नष्ट करने की नौबत न आयें ।