विश्व आदिवासी दिवस पर बच्चों को किया गया पेन और पुस्तक भेंट

विश्व आदिवासी दिवस पर बच्चों को किया गया पेन और पुस्तक भेंट

 

 

विश्व मुलनिवासी आदिवासी दिवस पर भारत कि बेटी एवं बेटा कुमारी कामिनी कंवर,वेदिका कंवर एवं उनके दो छोटे भाई निवासी बुंदेला पामगढ़ को उनके निवास स्थान पर जाकर पुर्व सरपंच बुंदेला  कांति मेंदराम लहरें शिक्षिका सुमन लहरें सुनील एवं वरिष्ठ समाजसेवी उमेश कुमार के द्वारा कपडा पेन पुस्तक उपहार स्वरूप भेंटकर विश्व आदिवासी दिवस कि बधाई एवंशुभकामनाएं दी गई, साथ में ग्रामीण बुंदेला निवासी महादेव यादव , सुक्रीत गोड़ इतवारी गोड़ आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!