मिनीमाता के पुण्यतिथि पर श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन ने किया महिला सम्मान समारोह का आयोजन
मिनीमाता की पुण्य तिथि के अवसर पर श्री महिला डेवलप फाउंडेशन पामगढ़ के द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे सर्वप्रथम मिनी माता के तेल चित्र पर द्वीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत पुष्प भेंट कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशल रत्नाकर विशिष्ट अतिथि ईश्वर कमलनारायण कुर्रे,हितेश बंजारे , रोहित खुंटे,चंचला कुर्रे विंदेश्वरी बंजारे, संगीता मानिकपुरी, श्यामकला दिवाकर, सुनिता खुंटे उषा बंजारे, शिवकुमारी टण्डन
एवं उमेश कुमार के अतित्थय में कार्यक्रम महिला सम्मान व
नारी प्रशिक्षण स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता बने कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के तहत अपने हक अधिकार को समझें एवं उनका उपयोग कर समाज में आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके।