शिक्षिका ने अपने खर्च से बच्चों को बांटे अध्ययन सामग्री

शिक्षिका ने अपने खर्च से बच्चों को बांटे अध्ययन सामग्री

 

विकासखंड पामगढ़ मुख्यालय में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ में पदस्थ नवाचारी शिक्षिका पुष्पलता कृष्णा ने अपने स्वयं के खर्चे से प्राथमिक शाला पामगढ़ में अध्यनरत 130 सभी बच्चों को निशुल्क टाई, बेल्ट एवं आईडी कार्ड वितरण किया। शिक्षिका का कहना था कि सरकारी स्कूल के बच्चों को पुस्तक और गणवेश निःशुल्क प्रदान किया जाता है अगर उनको टाई, बेल्ट और आईडी कार्ड मिल जाता है तो उसकी सुंदरता और बढ़ जाती है
और उसमें एकरूपता और समानता की भावना का विकास होता है बच्चों में आत्मविश्वास की भाव जागृत होती है शाला आने में रुचि जागृत होती है।
टाई, बेल्ट, आईडी कार्ड प्रकार बच्चों के चेहरे खिल गए प्रधान पाठक  रीता कश्यप ने कहा कि कृष्णा मैडम के द्वारा हमेशा बच्चों के लिए कुछ ना कुछ स्वयं के खर्च से करते रहती है बच्चों का जुड़ाव उनसे बहुत अधिक रहता है विद्यालय के समस्त शिक्षकों के मौजूदगी में टाई, बेल्ट एवं आईडी कार्ड बच्चों में वितरण किया गया। समस्त स्टाफ प्रधान पाठक  रीता कश्यप,  पुष्पलता कृष्णा, सुलक्ष्मी भगत,  कमलेश कुमार साहू कल्पना डहरिया  पूर्वी सोनी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!