तूलिका परगनिहा को उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार से विशेष अतिथि का मिला नेवता

तूलिका परगनिहा को उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार से विशेष अतिथि का मिला नेवता

 

 

रायपुर,14 अगस्त 2024/स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर बलौदाबाजार की महिला एवं बाल विकास विभाग सखी सेंटर की केंद्र प्रशासक तूलिका परगनिहा उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु भारत सरकार ने विशेष अथिति के रूप में आमंत्रित किया गया है। स्वतन्त्रता दिवस के 15 अगस्त के पावन पर्व पर भारत सरकार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ से विभाग के 4 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर दिल्ली के लाल किले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
छत्तीसगढ़ के इन 4 उत्कृष्ठ नामो में एक नाम तूलिका परगनिहा का है. जो बलौदाबाजार भाटापारा जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के सखी सेंटर की केंद्र प्रशासक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है ।
तूलिका परगनिहा बीते 2017 से सखी वन सेंटर में केंद्र प्रशासक के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। बलौदाबाजार सखी वन स्टाप सेंटर में 2017 से अब तक घरेलू हिंसा और महिला हेल्पलाइन के तहत करीब 1500 केस सफलता पूर्वक निराकरण किया गया है। वही शिकायतों पर कई बाल विवाह रुकवाकर समाज को सही दिशा और जागरूकता का कार्य किया है। 15 अगस्त के मौके विशेष अथिति के रूप में आमंत्रित किये जाने पर  तूलिका परगनिहा ने भारत सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!