कौशल्या साय ने सीएम कैम्प कार्यालय बगीया में किया ध्वजारोहण

कौशल्या साय ने सीएम कैम्प कार्यालय बगीया में किया ध्वजारोहण

जशपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रम में हुई शामिल

 

 

रायपुर, 15 अगस्त 2024/ जशपुर जिले के सीएम कैम्प कार्यालय बगिया में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की धर्म पत्नी कौशल्या साय ने ध्वजारोहण किया और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षा में तैनात जवान मौजूद रहे।

साय ने बी एल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुँवा में भी ध्वजारोहण कर देश की सुरक्षा करते हुए बलिदानी जवान आरक्षक अलसन एक्का, नोवेल खलखो, राजकुमार केरकेट्टा, मनसीद कुजूर और नेल्सन एक्का को श्रद्धांजलि अर्पित किया।  साय ने कुनकुरी विकासखण्ड के खेल मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुई एवं ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!